बिहार में बीपीएससी (BPSC) परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच शनिवार को पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी की पुनर्परीक्षा आयोजित की गई। प्रदर्शन के बावजूद भी अभ्यर्थियों परीक्षा देने के लिए एग्जाम केंद्र पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रों ने परीक्षा दी। रीएग्जाम के लिए 12 हजार में से सात हजार अभ्यार्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। दौरान बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी 22 केन्द्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हो गया।
प्रशांत किशोर और पप्पू यादव पर दिलीप जायसवाल का तंज- ये लोग राजनीतिक व्यापारी हैं
उन्होंने कहा कि आज की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई और 25 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया है कि पिछले बार जितने लोगों ने परीक्षा दी थी बापू परीक्षा केंद्र पर उससे 700 अधिक लोगों ने इस बार परीक्षा दी है। उन्होंने बताया कि बीते 13 दिसंबर को बापू परीक्षा केंद्र में 5200 अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट मिले थे और इस बार हमें 5900 ओएमआर शीट मिला है। पिछली बार से अधिक भारी प्रश्न परीक्षा में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परीक्षा का प्रश्न पत्र एक्सपर्ट लोग सेट करते हैं और वह उनके पास से सीधे प्रिंटिंग के लिए जाता है। हमलोग भी परीक्षार्थी के साथ ही प्रश्न देख पाते हैं।
‘BJP किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को पॉलिटकल जिंदा नहीं रहने देगी’
इस दौरान उन्होंने कहा कि नॉर्मलाइजेशन की बात जो लोग कर रहे हैं वह बिल्कुल बेकार है। 90 प्रतिशत लोग तो नॉर्मलाईजेशन समझते भी नहीं हैं। हमलोग कोई नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू करने जा रहे हैं, अगर जरूरत पड़ी तो स्केलिंग कर रिजल्ट जारी कर देंगे। कुछ परीक्षाओं में कुछ लोग नॉर्मलाइजेशन के मामले में सुप्रीम कोर्ट गए थे जहां सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट से सलाह ली, पूरी जानकारी ली और फिर अप्रूव किया था। यह बहुत ही टेक्निकल चीज है।
PK की हाईटेक स्ट्राइक…! आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की लग्जरी वैनिटी वैन पर विवाद
वहीं बीपीएससी परीक्षा दुबारा लिए जाने की मांग को लेकर हंगामा मामले में परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कुछ कोचिंग संचालकों ने जानबूझ कर हंगामा किया बाद में कुछ राजनीतिक दलों ने भी इसे राजनीतिक रूप दिया। तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी बिल्कुल ही शांत हैं और वे कहीं भी नजर नहीं आते हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो जानबूझ कर हंगामा कर रहे हैं। अब इस मामले में बहुमत देख कर खुद ही समझ लीजिये कि क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीटी परीक्षा का रिजल्ट 25 से 30 जनवरी तक जारी कर दिया जायेगा और मेंस परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की जाएगी।