बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों की मांग पर पिछले 2 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के अनशन का आज 12 दिन हो गया है। प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को लेकर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पहल की है।
भाई से कोई लेना-देना नहीं है… अपहरण का आरोप लगने पर मंत्री रेणु देवी ने दी सफाई
राज्यपाल बीपीएससी अभ्यर्थियों के डेलिगेशन के बात करने को तैयार है। जिसके लिए प्रशांत किशोर ने आज अभ्यर्थियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया है कि अभ्यर्थियों का डेलिगेशन ही राज्यपाल से मिलेगा। इसमें कोई भी राजनीतिक दल का व्यक्ति नहीं जाएगा।
आज 11 बीपीएससी अभ्यर्थी राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। सभी 11 अभ्यर्थी का डेलिगेशन राज्यपाल से मिलकर अपनी सभी मांग उनके सामने रखेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि अभ्यर्थियों की जो मांग है, अभ्यर्थी जो आयोग के ऊपर आरोप लग रहे हैं, उन आरोपों को जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन कर जांच करें, सच्चाई का पता लग सके।
प्रशांत किशोर ने कहा कि अभ्यर्थियों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री के पास समय नहीं है कम से कम बिहार के राज्यपाल ने अभ्यर्थियों की बातों को संज्ञान में लिया है हमें उम्मीद है कि अभ्यर्थियों की मांग पर बिहार के राज्यपाल संज्ञान में लेते हुए काम करेंगे।