BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में जुटे हैं। जिला प्रशासन से परमिशन नहीं मिलने के बाद भी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स पहुंचे हैं और गांधी जी की मूर्ति के सामने धरने पर बैठ गए हैं। आंदोलनरत अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की जिद पर अड़े हैं। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर पहली बार बोलते हुए कहा कि वह इस मामले में चार बजे के बाद बात करेंगे। नीतीश कुमार अभी दिल्ली में हैं।
बीजेपी लोगों के वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है… AAP का एक और बड़ा ख़ुलासा
बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं आज सभी बीपीएससी अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में पहुंच गए हैं। अभ्यर्थी जिला प्रशासन के मनाही के बाद भी गांधी मैदान पहुंचे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए अभ्यर्थी गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। गांधी मैदान पुलिस छाबनी में तब्दील हो गया है।
रितु जायसवाल ने पूछा- भाजपा जवाब दे, उन्हें बापू के भजन से ऐतराज क्यों है
पुलिस अभ्यर्थियों से गांधी मैदान से बाहर जाने का आवाहन कर रहे हैं। हालांकि अभ्यर्थी प्रशासन की बात सुनने को तैयार नहीं हैं। पुलिस लगातार अलाउंस कर रहे हैं कि अभ्यर्थी गांधी मैदान से बाहर निकले क्योंकि जिला प्रशासन ने उन्हें गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी है। वहीं अभ्यर्थी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।