70वीं बीपीएससी (BPSC) पीटी परीक्षा को रद्द कराने के लिए अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। करीब 17 दिनों से अभ्यर्थी पूरे एग्जाम को कैंसिल कराने की मांग कर रहे हैं। आयोग अभ्यर्थियों की मांग को पूरी करने से पहले ही इंकार कर चुका है। वहीं री एग्जाम की मांग के बीच आज बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। मालूम हो कि आज 4 जनवरी है और बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार आज बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों की 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा की पुरर्परीक्षा ली जाएगी।
पटना में पप्पू यादव पर FIR दर्ज, 10 विधायक समेत 18 पर लगा कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप
बापू परीक्षा केंद्र की स्थगित परीक्षा का री-एग्जाम
बता दें कि, बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा की पुनर्परीक्षा आज यानी 4 जनवरी को पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 2,031 पदों के लिए आयोजित हो रही है, जो आयोग के इतिहास की सबसे बड़ी वैकेंसी है। ज्ञात हो कि, 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा प्रदेश के 912 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी। हालांकि, पटना के बापू परीक्षा परिसर में अनियमितताओं के कारण हंगामा हो गया। इस स्थिति में आयोग ने उस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी और अब इसकी पुनर्परीक्षा हो रही है।
पुनर्परीक्षा के लिए पटना जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। डीएम के नेतृत्व में 24 स्टैटिक दंडाधिकारी, 22 जोनल दंडाधिकारी, और उड़न दस्ता टीमों की तैनाती की गई है। पटना डीएम ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन या अव्यवस्था करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।