पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों पर आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने सफाई दी है। चेयरमैन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि “पेपर लीक की बात बिल्कुल गलत है। किसी सेंटर से कोई पेपर लीक नहीं हुआ है।” परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में हंगामा हुआ था, जहां अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस पर चेयरमैन ने कहा कि “किसी ने पेपर लीक की कोई औपचारिक शिकायत नहीं की है। आयोग के अधिकारी केंद्र पर गए थे और बातचीत के दौरान यह समझ आया कि कुछ कैंडिडेट्स ने अफवाह फैलाई कि पेपर वायरल हो गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “बिना मोबाइल और बिना इंटरनेट के पेपर कैसे वायरल हो सकता है। कुछ कैंडिडेट्स ने परीक्षा केंद्र के अंदर हंगामा किया, पेपर छीनकर बाहर निकले और बाकी अभ्यर्थियों को भी भड़काया।”
चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने कहा कि आयोग पूरे मामले की जांच करेगा। “जांच रिपोर्ट आने के बाद आयोग उचित निर्णय लेगा।”