बड़ी खबर बिहार के लोक सेवा आयोग से आ रही है। जहाँ आयोग ने प्रधान शिक्षक परीक्षा स्थगित कर दी है। यह लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा 22 दिसंबर को होने वाली थी। जिसे आयोग ने फ़िलहाल स्थगित करने की बात कही है। आयोग ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की जा रही है। वही गुरुवार को पटना हाईकोर्ट 40 हजार 506 पदों के लिए होने वाली प्रधान शिक्षक भर्ती नियमावली पर सवाल उठाया था। साथ ही इस नियमावली को सही करने का आदेश भी दिया था। इसी को लकार शुक्रवार को बीपीएससी ने परीक्षा रद्द कर दी है।