बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी वेबसाइट पर शिक्षक भर्ती TRE—3 के तहत नियुक्ति के लिए रोस्टर जारी कर दिया। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से रोस्टर चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही शिक्षक भर्ती TRE—3 परीक्षा के रिजल्ट की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी और विषय के अनुसार सभी रिक्तियां BPSC की वेबसाइट पर देख सकते हैं। अभी केवल कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक के लिए ही रोस्टर जारी किया गया है।
RJD के MLC उम्मीदवार गोपी किशन के नामांकन में पहुंचे तेजस्वी यादव… नीतीश सरकार पर साधा निशाना
बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरी शिक्षक भर्ती के लिए रिवाइज्ड वैकेंसी जारी हो गई हैं। केटेगरी वाइस वैकेंसी में कुछ परिवर्तन किया गया है। नई वैकेंसी लिस्ट में रिक्तियों की संख्या कम की गई है जबकि अनारक्षित वर्ग की सीटों की संख्या बढाई गईं हैं। शिक्षक भर्ती TRE—3 के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने जुलाई माह में परीक्षा आयोजित की थी।
रिजल्ट की ये है डेट, 1-5 और 6-8 का परिणाम पहले
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण के रिजल्ट की प्रक्रिया 12 नवंबर मंगलवार की रात से ही बीपीएससी ने शुरू करते हुए अपनी वेबसाइट पर नियुक्ति के लिए रोस्टर जारी किया। बीपीएससी सूत्रों के अनुसार क्लास 1 से 5 और क्लास 6 से 8 के रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे। ये रिजल्ट 15 या 16 नवंबर को आने की संभावना है। हालांकि, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के रिजल्ट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का रोस्टर अभी बाकी
बीपीएससी सूत्रों ने बताया कि माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) के लिए शिक्षा विभाग से रोस्टर नहीं मिला है। इसलिए इस कैटेगरी में भर्ती का रोस्टर अभी जारी नहीं किया गया है। फिलहाल, केवल प्रारंभिक और उच्च प्राथमिक श्रेणी के रोस्टर उपलब्ध हैं। बीपीएससी ने जुलाई में शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित की थी। हालांकि उससे पहले मार्च में भी परीक्षा ली गई थी लेकिन पेपर लीक के कारण उसे रद्द कर दिया गया था।
10 राज्यों की 31 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर मतदान खत्म… वायनाड में 60.79% वोटिंग हुई
बता दें कि शिक्षक भर्ती के TRE—3 चरण में कुल 86,474 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए करीब साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया है। इनमें पहली से पांचवीं कक्षा के लिए 1.03 लाख, छठी से आठवीं के लिए 1,42,420 और नौवीं से दसवीं के लिए 1,02,450 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
उल्लेखनीय है कि, तीसरी शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 65 फीसदी आरक्षण की नीति के अंतर्गत निकाला गया था लेकिन बाद में कोर्ट ने 65 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया। जिसके बाद अब राज्य सरकार ने 50 फीसदी आरक्षण रोस्टर के अनुसार टीआरई 3.0 का रिजल्ट निकालने का फैसला लिया।