बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 10 से 11 जून, 2024 को आयोजित करेगा। परीक्षा को लेकर बीपीएससी सचिव ने 26 जिलों के जिला पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्र चयन करने का निर्देश दिया है।
परीक्षा केंद्र चयन
- जिला पदाधिकारियों को 3 मई, 2024 तक परीक्षा केंद्रों का चयन कर रिपोर्ट बीपीएससी को देनी होगी।
- परीक्षा में करीब 3.5 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे।
- बीपीएससी ने कहा कि इन परीक्षार्थियों के लिए जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र की आवश्यकता है।
- यदि जिला स्तर के केंद्रों से उम्मीदवारों की संख्या पूरी नहीं हो पाती है, तो अनुमंडल स्तर पर भी केंद्रों का चयन किया जा सकता है।
परीक्षा केंद्रों के लिए मापदंड
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
- जिले में प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों का चयन किया जाए।
- केंद्र में चहारदीवारी, प्रकाश, पानी, बेंच, डेस्क, शौचालय आदि की उपलब्धता अच्छी स्थिति में हो।
- सभी केंद्रों तक पहुंचने की सुविधा सुगम हो।
- आयोग के मापदंड के अनुरूप सरकारी व निजी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों का चयन (निजी महाविद्यालयों को छोड़कर) किया जाए।
- चेकलिस्ट के आधार पर संतुष्ट करते हुए केंद्रों में बैठने की क्षमता का आकलन किया जाए।
- परीक्षार्थियों के बैठने के लिए लगभग दो वर्गमीटर का स्थान निर्धारित हो।
पत्र 26 जिलों के जिलाधिकारियों को भेजा गया है
- भोजपुर, बक्सर, रोहतास, नालंदा, गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, मुंगेर, लखीसराय, बेगुसराय, खगड़िया, बांका, भागलपुर, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान और गोपालगंज जिलों के डीएम को पत्र लिखा गया है।