BPSC ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। तीसरे चरण की परीक्षा 19 जुलाई से 22 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। 19 से 21 जुलाई तक एक पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। 19 से 21 जुलाई तक परीक्षा 12 बजे से ढाई बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। जबकि 22 जुलाई को दो पालियों में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 22 जुलाई को पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा ढाई बजे से शाम पांच बजे तक ली जाएगी।अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में एक घंटा पहले प्रवेश करना होगा। विलंब से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
हेडमास्टर पात्रता परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक! परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने किया जमकर हंगामा
19 जुलाई से 22 जुलाई तक होगी परीक्षा
19 जुलाई को मध्य विद्यालय कक्षा 6 से 8 तक के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू की परीक्षा होगी। 20 जुलाई को कक्षा 1 से 5 तक के सभी विषयों की परीक्षा होगी। अगले दिन 21 जुलाई को 9वीं और 10वीं के सभी विषयों की परीक्षा होगी। इसमें हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत,अरबी,अंग्रेजी, विज्ञान,गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान विषय की आयोजित कराई जाएगी। 22 जुलाई को पहली शिफ्ट में 11वीं और 12वीं के सभी विषय की परीक्षा ली जाएगी। दूसरी शिफ्ट में कक्षा 6-10 के लिए कंप्यूटर एवं संगीत, कला विषय की परीक्षा होगी।
निगेटिव मार्किंग नहीं होगा
तीसरे चरण की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। भाग-एक में भाषा की परीक्षा होगी। भाग-2 सामान्य अध्ययन और भाग- तीन संबंधित विषय का होगा। भाग- एक क्वालिफाइंग विषय होगा। इसमें 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन में 40 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक-एक यानी कुल 40 अंक होंगे। वहीं जिस विषय के शिक्षक बनेंगे, उस विषय से 80 अंक के 80 सवाल पूछे जाएंगे। भाषा में क्वालिफाई करने के बाद ही मेधा सूची बनाई जाएगी। एक ही बुकलेट में तीनों भाग के प्रश्न होंगे। परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा।