बिहार लोक सेवा आयोग के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 और 16 मार्च को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसको लेकर आयोग ने नोटिस जारी कर दिया। 15 मार्च को होने वाली परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। वहीं 16 मार्च को होने वाली परीक्षा एक ही पाली में होगी।
पहले पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से शुरू होकर दोपहर 12:30 तक चलेगी। इस पाली में गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय की परीक्षा होगी। वही दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस पाली में सामान्य, उर्दू एवं बांग्ला विषय की परीक्षा होगी।
16 मार्च को एक ही पाली में परीक्षा का आयोजन दोपहर 12:00 से लेकर 2:30 तक किया जाएगा। इस पाली में हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं समाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।