बिहार के नये मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सोमवार, 4 मार्च को मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने नये मुख्य सचिव को पदभार सौंपा. आमिर सुबहानी का आज मुख्य सचिव के रूप में अंतिम दिन था.बिहार सरकार ने दो मार्च को ब्रजेश मेहरोत्रा को मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी किया था.
आपको बता दें कि ब्रजेश मेहरोत्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के साथ संसदीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे.
पदभार संभालने के बाद मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा है कि राज्य सरकार की विकास व कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। आम लोगों की विकास कार्यों में हिस्सेदारी हो और उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए वे काम करेंगे। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता जतायी और कहा कि निष्पक्ष चुनाव हो सके, यह सुनिश्चित करेंगे।
वहीं दूसरी ओर, बिहार के नए विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद ने सोमवार भी को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। वर्ष 1990 बैच के आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद से पहले के विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह वीआरएस ले चुके हैं और उन्हें रेरा का चेयरमैन बनाया गया है। विकास आयुक्त बनाए जाने के बाद भी श्री प्रसाद राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य व जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।