तीन दिन पहले वैशाली की लोकसभा सांसद वीणा सिंह और जदयू एमएलसी दिनेश सिंह के बेटे छोटू सिंह की मौत हो गई। मौत एक सड़क दुर्घटना में तब हुई जब छोटू अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। इस घटना से पूरे बिहार में सनसनी फैल गई। शुरुआत में इसे सड़क दुर्घटना ही माना गया। लेकिन अब इसमें साजिश को लेकर भी जांच शुरू हुई है क्योंकि दिनेश सिंह ने साजिश की आशंका जताई थी। छोटू की बाइक में टक्कर किसने मारी, इसका पता शुरू में नहीं चल सका। लेकिन अब पता चल गया है कि छोटू की बाइक को एक पिकअप ने धक्का मारा था।
पुलिस का कहना है कि छोटू की बाइक को धक्का मारने वाला पिकअप अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। साथ ही पुलिस ने ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में षड्यंत्र के एंगल की भी जांच पुलिस कर रही है।
आपको बता दें कि छोटू की मौत की घटना 23 सितंबर, 2024 की है। उस दिन छोटू सिंह अपनी बुलेट से कहीं जा रहे थे। लेकिन एक पेट्रोल पंप के पास किसी ने उन्हें ठोकर मार दी। इसके बाद छोटू सिंह की मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही इसमें साजिश को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन कोई खुलकर नहीं बोल रहा था। अब पिता दिनेश सिंह ने इस मामले में पुलिस को आवेदन दे दिया है।