बिहार की नीतीश-तेजस्वी सरकार को सत्ता में बैठे लोग सुशासन की सरकार बताते नहीं थकते हैं। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कई बार दावा कर चुके हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है। लेकिन समय-समय पर सुशासन का पोल खुल जाता है। इसका बड़ा कारण प्रशासन पर उठने वाले सवाल। आम से लेकर खास आदमी तक प्रशासन की मनमानी और घूसखोरी से तंग आ गया है। यहां तक कि सत्ता में हिस्सेदार राजद के एक विधायक भी प्रशासन के रवैये से परेशान हैं। राजद के विधायक मुकेश रौशन ने हाजीपुर सदर थाना के थानाध्यक्ष अस्मित कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है।
ताज से पहले ताजपोशी की तैयारी, बिहार BJP में CM पद पर मारामारी
थानाध्यक्ष पर बड़ा आरोप
राजद विधायक मुकेश रौशन थाना अध्यक्ष के टालमटोल रवैये से काफी परेशान हैं। उन्होंने हाजीपुर सदर थाना के थानाध्यक्ष अस्मित कुमार घूसखोरी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि थानाध्यक्ष अस्मित कुमार बिना पैसे के लिए कोई भी काम नहीं करते हैं। बिना पैसे के वो एफआईआर तक नहीं लिखते हैं। उन्होंने कहा कि सदर थानाध्यक्ष शराब माफिया, बालू माफिया और जमीन माफिया से मिलकर अवैध संपत्ति उगाही करने में जुटे हुए हैं। कई बार लोगों ने इस संबंध में हमसे शिकायत की, लेकिन थानाध्यक्ष बिना पैसा लिए हुए कोई काम करने को तैयार नहीं हैं।
जल्द कार्रवाई की मांग
राजद विधायक मुकेश रोशन ने बताया कि वो अपनी शिकायत को लेकर वैशाली जिले के एसपी से भी मुलाकात की है। उन्होंने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की जाएगी तो वो धरना देंगे।