बिहार में पिछले 11 दिन में पांच पुल गिर गए है। पुल गिरने पर बिहार में सियासत खूब हो रही है। विपक्ष इस पर एनडीए सरकार से सवाल कर रहा है साथ ही आरोपों की बौछार रहा है। विपक्ष के आरोप पर हम के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बचाव किया है। जीतन राम मांझी ने पुल गिरने के पीछे बड़ी साजिश होने की बात कही है।
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा, 2024 ने दे दिया 2025 का नतीजा
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही सरकार
जीतन राम मांझी ने कहा कि एक महीने या 15 दिन पहले यह पुल क्यों नहीं गिरा, अभी क्यों गिर रहा है? कहीं कोई साजिश तो नहीं है? लगातार जो पुल गिर रहा है, यह सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं है? मांझी ने आगे कहा कि अपनी तरफ से भारत सरकार सचेत है। जो पुल गिरा है उसके ठेकेदार और इंजीनियर पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है ताकि आगे ऐसी घटना न हो।
सरकार ना किसी को बचाने जा रही, न फंसाने
नीट पेपर लीक मामले को लेकर मांझी ने कहा इसके पीछे जो भी है उसपर कार्रवाईकी जा रही है। जगह-जगह रेड हो रहे हैं, भारत सरकार, सुप्रीम कोर्ट या बिहार सरकार सख्त हो गई है। सरकार ना किसी को बचाने जा रही है और ना ही किसी को फंसाने जा रही है।