बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में 57.88 फीसदी और मैट्रिक में 63.72 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। साथ में विशेष परीक्षाओं के भी नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इंटरमीडिएट के परीक्षा फल को परीक्षार्थी www.seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर और मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को परीक्षार्थी www.results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में कुल 37090 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 19776 छात्र और 17314 छात्राएं थी। इसमें से कुल 21467 बच्चे पास हुए हैं। जिसमें 11165 छात्र और 10302 छात्राएं हैं। परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल से 11 मई के बीच राज्य के 97 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि समय पर इंटर और मैट्रिक के विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षाओं का परिणाम जारी होने से हजारों परीक्षार्थियों को आगे की कक्षाओं में नामांकन के लिए एक साल का इंतजार नहीं करना होगा। परीक्षार्थी इसी सत्र में उच्च कक्षा में नामांकन ले सकेंगे।
इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा का परिणाम
बिहार बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा में 620083 छात्र और 4768 छात्राएं समिति कुल 11051 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। इसमें 3565 छात्र और 3030 छात्राएं समेत कुल 6595 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो उत्तरणता प्रतिशत 59.68% है।
मैट्रिक विशेष परीक्षा का रिजल्ट
वहीं मैट्रिक विशेष परीक्षा में कुल 11256 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें छात्रों की संख्या 5915 और छात्राओं की संख्या 5341 रही. इसमें 7172 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें छात्रों की संख्या 3951 और छात्राओं की संख्या 3221 रही। कुल उत्तीर्णता प्रतिशत 63.72% रहा।
29 अप्रैल से 11 मई तक हुई थी परीक्षा
कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 37090 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें छात्रों की संख्या 19076 और छात्राओं की संख्या 17314 रही। इसमें 21467 विद्यार्थी सफल हुए हैं जिसमें छात्रों की संख्या 11165 और छात्राओं की संख्या 10302 है जो सफलता का कुल प्रतिशत 57.88% है। परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल से 11 मई के बीच प्रदेश की 97 पर परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।