बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(BSEB) की मैट्रिक परीक्षा 2024 की कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी। 10 मार्च तक सभी विषयों की कॉपी जांच हो जाएगी। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 10वीं बोर्ड के रिजल्ट्स लास्ट मार्च तक जारी कर दिए जाएंगे।
10वीं बोर्ड के नतीजे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर आने की उम्मीद है। एक बार रिजल्ट आने के बाद सभी 10वीं बोर्ड स्टूडेंट्स अपना मार्क देख सकेंगे। बीएसईबी के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट्स अपने स्कोर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि बीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी, 2024 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई थी। पिछले साल भी 31 मार्च को BSEB की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया था।
स्टूडेंट्स ऐसे अपने रिजल्ट चेक करें
सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। फिर, होमपेज पर परीक्षार्थी को एक लिंक मिलेगा। इसमें BSEB Class 10 results लिखा होगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद एक पेज में स्टूडेंट्स को अपने डिटेल्स डालने होंगे। इनमें रोल नंबर, रोल कोड और स्क्रीन पर दिख रहे अंकों का योग शामिल होगा। ये सारी प्रक्रिया करने के बाद परीक्षार्थी को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही परीक्षार्थी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। यहीं पर डॉउनलोड का भी ऑप्शन आएगा, जिसपर क्लिक कर आप अपना रिजल्ट डॉउलोड कर सकते हैं।