बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. प्रशिक्षण सत्र 2023-25 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए 24 जनवरी से छह फरवरी तक रजिस्ट्रेशन की तिथि तय थी, जिसे बढ़ा कर 13 फरवरी तक कर दिया गया है. समिति ने कहा है कि सभी संस्थानों को स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर रजिस्ट्रेशन शुल्क एडवांस में जमा करना होगा.
इसके बाद ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जायेगा. जितने स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन भरा जायेगा, उसके अनुसार प्रत्येक स्टूडेंट के लिए 400 रुपये जोड़ कर जमा करना होगा. समिति ने कहा है कि प्रशिक्षण संस्थानों में स्वीकृत सीटों के अनुसार ऑनलाइन माध्यमों से समिति द्वारा चयनोपरांत अथवा प्रथम, द्वितीय, तृतीय व स्पॉट नामांकन प्रक्रिया में विधिवत नामांकित व वैध और सही अभ्यर्थीत्व वाले स्टूडेंट्स का ही रजिस्ट्रेशन संस्थान को कराना है. त्रुटि होने पर बाद में किसी भी तरह का संशोधन नहीं किया जायेगा.