बिहार विद्यालय के इंटरमीडिएट की परीक्षा की शुरुआत कल यानी 1 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली है। इसी को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा तैयारी पूरी हो गई है। इसको लेकर आज मंगलवार को समिति के अध्यक्ष ने इंटरमीडिएट की परीक्षा से जुड़ी कई अहम जानकारी दी है। बता दें कि 1 फरवरी 2023 से लेकर 11 फरवरी 2023 तक इंटर का परीक्षा होने वाली है। समिति ने यह जानकारी दी है कि यह परीक्षा पूरे राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र में आयोजित होगी। इस परीक्षा में कुल 13,18,227 छात्र शामिल हो रहे है। उनमे 636432 छात्राएं एवं 682795 छात्र शामिल है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से 10 मिनट पहले तक आने की ही अनुमति है। परीक्षा विधि तक बिहार बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया। साथ ही छात्रों के लिए एक हेल्प लाइन भी जारी किया गया है- 06122232257,06122232227।
जूता-मोजा पहनने पर बैन
बोर्ड प्रशासन ने इस बार भी इंटर और मैट्रिक की परीक्षा जूता मोजा पहनने की अनुमति नहीं दी है। परीक्षा केंदों पर परीक्षार्थियों को सिर्फ चप्पल पहनकर ही प्रवेश करना है। बोर्ड प्रशासन ने इसकी जानकारी सभी केंद्राधीक्षकों, जिलाधिकारी, डीईओ और डीपीओ दे दी है। अगर कोई परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर आता है, तो उसे बाहर ही खोलना होगा। तब परीक्षार्थी को खाली पैर ही बैठकर बोर्ड परीक्षा देनी होगी।
10 मिनट पहले तक मिलेगा प्रवेश
दोनों परीक्षाओं के लिए बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा शुरू होने 10 मिनट पहले तक प्रवेश करने की अनुमति दी है। परीक्षाओं में पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होनी है। इसके लिए 9.20 तक प्रवेश मिलेगा। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे शुरू होगी। इसके लिए 1.35 बजे तक प्रवेश मिलेगा। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
केन्द्रों पर CCTV कैमरे तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था
बताया यह भी जा रहा है कि इस परीक्षा के लिए हर केन्द्रों पर CCTV कैमरे तथा हर 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है।
परीक्षा केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रयोग वर्जित
समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि केन्द्राधीक्षक को छोड़कर परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी, वीक्षक तथा अन्य पदाधिकारी / कर्मी मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना / प्रयोग करना वर्जित है।