बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक बड़ा ऐलान किया है। समिति ने सरकारी एवं प्राइवेट इक्छुक विद्यार्थियों को इण्टरमीडिएट सत्र 2022-2024 में नामांकन के लिए OFSS वेबसाइट पर ऑनलाइन नामांकन का डेट जारी किया था जिससे अब बढ़ा दिया गया है। विद्यार्थी उच्च माध्यमिक विद्यालय और महाविद्यालयों में नामांकन के लिए पहले 27.07.2022 तक आवेदनदेने की तिथि दी गई थी जिसे बढ़ा कर 30.07.2022 तक कर दिया गया है।
प्रथम सूची के चयन के आधार पर नामांकन जल्द किया जाएगा
समिति ने सूचना के जरिए बताया है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद CBSE एवं CISE सहित अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों को भी बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों की तरह ही प्रथम सूची के चयन के आधार पर नामांकन किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह भी बताया है कि OFSS वेबसाइट www.ofssbihar.in के माध्यम से इण्टरमीडिएट सत्र 2022-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते है। विद्यार्थी द्वारा 31.07.2022 तक आवेदन शुल्क 350 रूपए नहीं देने पर पत्र को अस्वीकृत समझा जाएगा।