BSNL ने बिहार में एक बड़ा कदम उठाने का फैसला ले लिया है। जल्द ही राज्य में 3G सर्विस खत्म होने वाली है। ऐसे में बीएसएनएल की ओर से बिहार के सभी ग्राहकों को जल्द ही अपने सिम 4G में बदलने का अल्टीमेटम दे दिया है।15 जनवरी के बाद से पूरे प्रदेश भर में 3G सर्विस बंद हो जाएगी, जिसके बाद ग्राहकों को सिर्फ 4G और 5G की सुविधा ही उपलब्ध हो पाएगी। BSNL ने बताया है कि ग्राहक नया सीम नजदीकी सुविधा केंद्र या बीएसएनएल कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
दरअसल, पिछले साल ही बीएसएनएल ने अपनी 5G सर्विस सेवा शुरू कर दी है। इसके बाद से ही कंपनी 3G सर्विस को बंद कर अपना पूरा ध्यान 5G पर लगाना चाह रही है। यही वजह है कि बीएसएनल धीरे-धीरे देश के अलग-अलग राज्यों में 3G सर्विस को बंद कर रही है। वर्तमान में बीएसएनएल के पास 40 लाख उपभोक्ता हैं, इसमें 50 प्रतिशत से अधिक एक्टिव हैं। बताया जाता है कि पहले चरण में बीएसएनएल ने मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, कटिहार, मोतिहारी में 3जी नेटवर्क बंद कर दिया है।
वहीं, इसके बाद अब पटना सहित अन्य जिलों के 3जी नेटवर्क को बंद किया जाएगा। इससे 3जी सिम रखने वाले ग्राहकों को केवल कालिंग की सुविधा होगी, उनके पास डाटा की सुविधा नहीं मिल जाएगी। इस बाबत बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आरके चौधरी ने बताया कि फोर-जी नेटवर्क राज्य के विभिन्न जिलों में यह पूरी तरह अपडेट हो गया है। ऐसे में आधा दर्जन जिलों में थ्री-जी डाटा सुविधा पूरी तरह बंद कर दी गई है। शेष हिस्सों में 15 जनवरी से यह बंद किया जा रहा है।