बिहार में पेपर लीक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ समय पहले ही BPSC के पेपर लीक हुआ था। वही अब बिहार कर्मचारी चयन आयोग(BSCC) की परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आ रहा है। बीते दिन शुक्रवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। जिसे दो पालियों में लिया गया था। लेकिन प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने के लगभग एक घंटा बाद ही परीक्षा का पेपर लीक हो गया। प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा । जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा भी किया था। वही अब इसे पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने FIR दर्ज कर लिया है। पुरे मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है। जिसके बाद से BSCC परीक्षा पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है।
सारण: शराबकांड के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा, ऐसे बनती थी जहरीली शराब
‘रद्द हो सकती है प्रथम चरण की परीक्षा‘
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले में जांच की जिम्मेवारी आर्थिक आपराध इकाई(EOU) को दी गई है। आयोग की तरफ से EOU को मामले से जुड़ी कुछ तथ्य भी सौंपे गए हैं। जिसके बाद EOU ने FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। आयोग के सचिव सुनिल कुमार ने पेपर लीक मामले को काफी गंभीर बताया है। उनका कहना है कि अभी जांच कि जा रही है यदि पेपर लीक की वजह से प्रथम चरण की प्ररीक्षा थोड़ी सी भी प्रभावित हुई होगी तो बिना देर किए परीक्षा को रद्द कर दिया जाएगा। वही इस पुरे मामले को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अभी जांच कि जाएगी उसके आधार पर ही कार्रवाई होगी। यदि जांच में पेपर लीक का मामला सही पाया गया तब परीक्षा रद्द किया जाएगा।