बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) ने सोमवार की देर रात सचिवालय सहायक सहित अन्य पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा के पहली पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया है। यह परीक्षा 23 दिसंबर को हुई थी। प्रश्न पत्र लीक होने के बाद यह कदम उठाया गया है। दो दिन हुई इस परीक्षा के अन्य पालियों के परीक्षा को रद्द नहीं किया गया है। जिस पाली की परीक्षा रद्द हुई है उसमें लगभग तीन लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
जिसकी ‘शादी’ कराई थी, अब उसी के ‘राजनीतिक श्राद्ध’ आयोजन की तैयारी
45 दिनों में होगी दोबारा परीक्षा
BSSC प्रशासन का दावा है कि रद्द हुए विद्यार्थियों की परीक्षा 45 दिनों के अंदर ली जाएगी। दूसरी ओर परीक्षा के Paper Leak की जांच अब EOU कर रही है। सुपौल से इस मामले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है। अबतक इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें मोतिहारी के शांति निकेतन जुबली स्कूल परीक्षा केंद्र से पेपर लीक करने के मुख्य आरोपी अजय कुमार और उसके भाई विजय कुमार भी शामिल हैं। विजय ने प्रश्न-पत्र हल करने के लिए जिन चार सॉल्वर को इसे भेजा था, उसमें एक की गिरफ्तारी हो चुकी है।
दो दिन, दो चरणों में हुई थी परीक्षा
BSSC द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा दो दिन आयोजित की गई थी। इसमें 23 दिसंबर को दो चरणों और 24 दिसंबर को एक चरण में यह परीक्षा हुई थी। परीक्षा के लिए BSSC ने राज्य के 38 जिलों के 528 परीक्षा केन्द्र बनाए थे। 23 दिसंबर को प्रथम चरण की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों के कुछ पन्ने व्हाट्सएप पर प्रसारित हुए, जिसके बाद इस पाली की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया।