पटना: बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रो. रणबीर नंदन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 (Budget 2024) के लिए पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस बजट ने विकास के द्वार प्रदेश के लिए खोले हैं। इस Budget 2024 में हर वर्ग के लिए योजनाओं को लाया गया है। युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े कदम बजट में उठाए गए हैं। मोदी सरकार हर तरफ की स्थिति पर ध्यान दे रही है। यही वजह है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की तीन दवाओं को सस्ता किया गया है। डिजिटल इंडिया को जमीन पर उतारने के लिए मोबाइल फोन और चार्जर सस्ते किए गए हैं।
प्रो. नंदन ने कहा कि Budget 2024 ने बिहार के एक्सप्रेसवे विकास की राह खोल दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के जरिए विकास की रूपरेखा खींची है। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे मोदी सरकार के इसी लक्ष्य को पूरा कराने वाला होगा। प्रदेश के भीतर एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना भी बनाई गई है। बोधगया-वैशाली एक्सप्रेसवे का निर्माण इसी दिशा में उठाया गया कदम है। केंद्र सरकार ने बिहार में हाईवे के विकास के लिए 26,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। प्रदेश में पर्यटन विकास की संभावनाओं को देखते हुए बड़े कदम उठाए गए हैं।
मोदी सरकार ने यूपी में जिस प्रकार से काशी कॉरिडोर, अयोध्या राम मंदिर, मिर्जापुर और मथुरा में कॉरिडोर के निर्माण से जिस प्रकार पर्यटन को एक नया मुकाम दिया है। लोगों को सुविधाएं मिली तो वहां पर हर वर्ग का विकास होता दिख रहा है। कुछ इसी प्रकार की योजना राजगीर के जैन मंदिरों के लिए तैयार की गई है। बजट में साफ किया गया है कि राजगीर के इन मंदिरों का विकास काशी की तर्ज पर किया जाएगा। योजना के तहत विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर का विकास होगा। यहां कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।
प्रो. नंदन ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ की समस्या सबसे अधिक है। इस प्रकार की समस्या से निदान के लिए बिहार को Budget 2024 में 11,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह निश्चित तौर पर बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाने और आपदा से मुकाबले में कारगर होगा। बजट में नालंदा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में मदद की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन में कर्ज की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है। इसका लाभ बिहार के युवा भी उठा सकेंगे।
प्रो. नंदन ने कहा कि रोजगार की दिशा में यह Budget 2024 तैयार किया गया है। नई नौकरियों के लिए स्कीम लाई गई है। 2 करोड़ युवाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से फायदा दिए जाने की तैयारी है। 30 लाख युवाओं को पहले नौकरी में 4 साल मदद दी जाएगी। 20 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका फायदा बिहार के युवाओं को फायदा मिलेगा।