पांच देश रत्न मार्ग वाले बंगले से सामान गायब होने का आरोप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर लगा था। लेकिन अब भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने तेजस्वी यादव को क्लीन चिट दे दी है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जदयू से अलग होने और पद से हटने के बाद डिप्टी सीएम का आवास खाली करने को लेकर बीजेपी ने टोटी चोर कह कर बिहार की राजनीति को गर्म कर दिया था।
बिहार के 243 विधायकों को मार्च 2025 तक मिल जाएगा आवास
जबकि सच्चाई है कि भवन निर्माण विभाग बीजेपी के टोटी चोरी के आरोप से आज भी अनभिज्ञ है। भवन निर्माण विभाग के मंत्री जयंत राज ने आज पटना में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विभाग सभी बिंदुओं को देख रहा है। भवन निर्माण विभाग पत्रकारों के सवाल का गोल मटोल जवाब दिए। उन्होंने कहा कि जब किसी को सरकारी आवास मिलता है तो उसमें सामान रहता है। रहने के दरमियान भी मंत्री सामान लेते हैं। अब सामानों का मिलान किया जा रहा है, अगर ऐसी चोरी की बात होगी तो देखा जाएगा।
बता दें कि तेजस्वी यादव पर उप-मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले में लगे सामान अपने घर ले जाने के आरोप लगे हैं। उप मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटने के करीब आठ माह बाद तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री का सरकारी आवास खाली किया है। बंगला खाली होते ही भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया कि एसी, सोफा, कुर्सी, पर्दे, लाइटें आदि अनेक सामान गायब हैं। मौजूदा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अब इस बंगले में रहने भी लगे हैं।