बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 1051 पदों पर नियुक्ति के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी किया है। सचिव रविभूषण ने बताया कि कृषि विभाग में चार कोटि के पदों पर नियुक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से शुरू होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। सचिव के मुताबिक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक एवं सहायक निदेशक के 155 पद, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण के 19 पद, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण के 11 पद और प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 866 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सभी कोटि एवं पदनाम के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता है।
BPSC से शिक्षक बहाली में भारी हेराफेरी, फर्जी शिक्षक पकड़ा गया
लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 एवं अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा एवं महिला को तीन साल और एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में पांच साल की छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में 100 अंकों की सामान्य हिंदी, 100 अंकों का सामान्य ज्ञान एवं 200-200 अंकों के दो पेपर संबंधित विषयों से सवाल होंगे। चारों पेपर वस्तुनिष्ठ होंगे। अभ्यर्थियों को हर पेपर में दो घंटे समय मिलेगा।
परीक्षा का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड
हिंदी एवं सामान्य अध्ययन का पाठ्यक्रम संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अनुरूप होगा। बीपीएससी की वेबसाइट पर विषय से संबंधित पाठ्यक्रम अपलोड कर दी गई है। हिंदी एवं सामान्य ज्ञान का पेपर सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए एक समान रहेगा। जबकि, संबंधित विषय के दोनों पेपर विभिन्न कोटियों के लिए अलग-अलग होगा।
हिंदी में 30% प्राप्त करना अनिवार्य
हिंदी में 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। इसमें प्राप्त अंक मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा। मेरिट लिस्ट में सामान्य ज्ञान एवं संबंधित विषय में प्राप्त अंक को शामिल किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 50 अंकों का इंटरव्यू होगा। इसमें कुल रिक्तियों के ढाई गुना अभ्यर्थी कोटिवार शामिल किए जाएंगे।
संविदा कर्मियों को एक वर्ष की सेवा के लिए मिलेंगे 5 अंक
बीपीएससी के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक संविदा के आधार पर काम की गणना होगी। हर एक वर्ष की सेवा के लिए पांच अंक दिए जाएंगे। अधिकतम 25 अंक की अधिमानता संबंधित संविदा पर कार्यानुभव को दिया जाएगा।