बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अब अपने नए बंगले में शिफ्ट हो गए हैं। 5, देशरत्न मार्ग पर स्थित यह बंगला उन्हें डिप्टी सीएम होने के नाते आवंटित किया गया है। लेकिन पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस बंगले को छोड़ने में देरी की, जिसके बाद सरकार बनने के 9 माह बाद सम्राट चौधरी इस घर में आए हैं। वैसे तो इस बंगले को लेकर यह भी कहा जाता है कि इसमें रहने वाला कोई डिप्टी सीएम कार्यकाल पूरा नहीं करता। लेकिन तेजस्वी द्वारा खाली किए गए बंगले में शिफ्ट होने के बाद सम्राट चौधरी ने कुछ ऐसा कहा जिसमें उनकी नजर नीतीश कुमार की कुर्सी की ओर दिख रही है।
RLD झारखंड में उतारेगी उम्मीदवार, BJP से अलग लड़ेंगे जयंत चौधरी
दोबारा नहीं बनना है डिप्टी सीएम : सम्राट चौधरी
दरअसल, सम्राट चौधरी के नए घर में शिफ्ट होने के बाद मीडिया से बात करते हुए बंगले के बारे में सम्राट चौधरी ने बहुत कुछ कहा। सवाल उठा कि 2015 से ही इस बंगले में रहने वाले किसी उपमुख्यमंत्री ने पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा नहीं किया। कहीं बंगला ही डिस्प्युटेड तो नहीं? सम्राट चौधरी ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि बंगला डिस्प्युटेड नहीं होता, लोग होते हैं। मेरे लिए बिहार का विकास मायने रखता है। वैसे भी मुझे दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना है।
सम्राट का दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनने वाला बयान सुर्खियों में है क्योंकि एक ओर जदयू 2025 में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व की बात करता है। ऐसे में नीतीश के एनडीए में रहते हुए सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम बन जाएं, बिहार में तो यही सर्वोच्च पद होगा। लेकिन अगर सम्राट कह रहे हैं कि उन्हें दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना है तो क्या भाजपा ने उनके लिए कोई दूसरी प्लानिंग की है? या फिर सम्राट चौधरी सीएम बनना चाहते हैं।
आपको बता दें कि 5, देशरत्न मार्ग के बंगले में 2015 से तेजस्वी यादव, सुशील मोदी, तारकिशोर प्रसाद रहे हैं। अब सम्राट चौधरी रहने आए हैं। इनमें से किसी डिप्टी सीएम का कार्यकाल पांच वर्षों का नहीं रहा है। 2015 में तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के तौर पर इस बंगले में आए तो 2017 में ही उनकी कुर्सी चली गई। 2017 में सुशील मोदी आए तो 2020 के बाद उनकी कुर्सी भी नहीं रही। 2020 में तारकिशोर प्रसाद डिप्टी सीएम बने तो 2022 में दुबारा तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन गए। तेजस्वी यादव भी बीच कार्यकाल में जनवरी 2024 में डिप्टी सीएम की कुर्सी से हटा दिए गए। अब सम्राट डिप्टी सीएम के तौर पर इस बंगले में रहने आए हैं।