बिहार में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे है। प्रशासन इसे रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रही है इसके बाद भी हादसे में कमी नहीं हो रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकलकर सामने आ रहा है जहां बस और ट्रक की आमने -सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक की मौ’त हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए है। मामला मनियारी थाना क्षेत्र के काजीइंडा चौक के पास का है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग एनएच-28 पर बस और ट्रक की भिड़त हो गई। इस हादसे में बस ड्राइवर की मौ’त हो गई। जबकि बस में सवार कई लोग घायल हो गए। वहीं बस बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
DM अमर समीर की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय स्थापना अनुकंपा समिति की बैठक