राजधानी पटना के बेउर जेल से एक व्यवसाई से रंगदारी के रूप में 50 लाख रुपये की मांग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि रंगदारी की मांग करने वाले गुर्गे ने हाल में ताबड़ तोड़ गोलीबारी भी की थी, जिसके तहत पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में 7 मोबाइल फ़ोन, कुछ खोखे और दो बुलेट मोटरसाइकल भी पुलिस द्वारा जब्त भी किया गया है। घटना पटना के बाईपास थाना इलाके की है, जहाँ एक व्यवसाई से 50 लाख की राशी रंगदारी के रूप में मांगी गई थी। बताया जा रहा है कि बेउर जेल से ‘सागर गैंग’ के लोगो ने रंगदारी की मांग की थी।
सिटी एसपी ने बताया कि पूरे मामले की अभी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि व्यवसाई का वर्तमान में रानीपुर में एक बड़े प्लाट पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, जहाँ अपराधी पहुँच गए और फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया। सिटी एसपी के अनुसार व्यवसाई को कुछ दिन पहले भी फ़ोन पर धमकी मिली थी, जिसमे उक्त राशि की मांग की गयी थी, परन्तु उस वक़्त उनलोगों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। फायरिंग की इस घटना के बाद उक्त कॉल को इससे ही जोड़कर अनुसन्धान की प्रक्रिया आगे बढाई जा रही है। एसपी ने बताया कि इसके लिए एक स्पेशल टीम गठित की गयी है, जो आगे की जांच में संलग्न होगी।
आरोपियों का नाम विकास, नीतीश, हेमंत और दीपक पासवान बताया गया है और इन चारों व्यक्तियों पर भी आपराधिक केस कई थानों में दर्ज हैं। इन चारों का सम्बन्ध सागर गैंग से होने की संभावना एसपी ने व्यक्त की है। सिटी एसपी ने बताया कि अभी उक्त गिरफ्तार आरोपी प्राथमिक अभियुक्त भी नहीं हैं और फिलहाल ये जांच का विषय है। वही उन्होंने बताया कि सागर यादव नाम का शख्स जेल से ही ‘सागर गैंग’ को चलाता है। सागर पटना के ही चौक थाने का निवासी है, जिसपर पहले से ही अगमकुआँ और मालसलामी थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि रंगदारी मांगने वाले सागर यादव को बेउर जेल से दूसरे जेल भेजने की तैयारी है, जिसके लिए स्पीडी ट्रायल भी किया जा रहा है।