बिहार में अपरधियों के हौसले बुलंद हैं। खगड़िया (Khagaria) में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक रेस्टोरेंट मालिक सुजीत कुमार को अपराधियों ने लगातार तीन गोली मारी। मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया के नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर रेलवे गुमटी के उत्तर साइड शनिवार की रात करीब आठ बजे व्यसायी को अपराधियों ने गोली मार दी। अपराधियों ने एक के बाद एक तीन गोली चलाई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जैसे जैसे लोगों को घटना की जानकारी मिलते गया, वैसे लोग सदर अस्पताल पहुंचते गये। अधिवक्ता की पहचान दाननगर निवासी अधिवक्ता प्रेम कुमार के 40 वर्षीय पुत्र सुजित कुमार के रूप में हुई।
‘BJP शासित डबल इंजन सरकार में बिहार में ट्रबलिंग क्राइम रिकॉर्ड!’
नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनुपेश नारायण ने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए घटनास्थल का जांच किया गया। जहां से एक खोखा बरामद किया गया है। पता चला है कि एक बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी थे। जिसने सुजित कुमार को तीन गोली मारकर जिस दिशा से आया उसी दिशा में भागा है। मामले का पड़ताल किया जा रहा है। जल्द सच सामने और अपराधी सलाखों के अंदर होगा।