बिहार में शराबबंदी कई सालों से जारी है। इसके बाद भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो रही है। इसके बावजूद लोगों द्वारा आए दिन शराब का सेवन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार के बक्सर में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं 2 लोग इलाजरत हैं।
बक्सर के बगेन गोला थाना क्षेत्र के मनकी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज आरा में चल रहा है। हालांकि, मौत के कारणों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन गांव वालों का कहना है कि इन लोगों ने शराब पी थी, जिसके बाद इनकी तबीयत खराब हो गई थी। मृतकों में सतेंन्द्र चौधरी, सुधीर चौधरी, शत्रुघ्न साह और हरेंद्र सिंह उर्फ काली यादव शामिल हैं। वहीं, दामोदर यादव और एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। इस संबंध में डुमरांव डीएसपी असफाक अंसारी ने बताया कि चार लोगों की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है। वहीं, बगेन गोला थाना प्रभारी अतहर रब्बानी ने बताया कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चला है। लेकिन दो लोगों का आरा के एक अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
इस संबंध में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों में कई तरह की चर्चा हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार इन लोगों ने होली के दिन ही शराब पी थी। रात में अपने घर पर पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। आनन फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। वहां पर सतेंद्र चौधरी और सुधीर चौधरी की मौत हो गई है। वहीं, शत्रुघ्न साह ने गुरुवार और काली यादव ने शुक्रवार को दम तोड़ा है।