बक्सर पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हथियरों के सप्लायर्स और नकली लाइसेंस बनाने वाले गैंग का खुलासा किया। गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा गया है। इनके पास से देश के अलग-अलग हिस्सों के आर्म्स लाइसेंस बनाने के स्टांप लाइसेंस बुक और पिस्टल जब्त हुए हैं।
एक सूचना मिलने पर बनाई गई थी टीम
एसपी नीरज कुमार सिंह ने डुमराव एएसपी श्री राज व गैंग के खुलासा करने में शामिल पुलिस टीम की मौजूदगी में प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को 11 मार्च को सूचना मिली थी कि कुछ हथियार के कारोबारी कहीं पर हथियार की सप्लाई देने जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद डुमराव एएसपी श्री राज के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी की गई। इसमें तीन युवकों को पकड़ा गया। इनके पास से पांच मैगजीन व कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार युवकों से थाने में पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने और भी कई जानकारी दी। जिस पर पुलिस द्वारा आगे काम किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अनुमान है कि अन्य कई लोगों को हथियार के कारोबार से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है।
पिस्टल के दो लाख लेते थे
जो पांच हथियार बरामद हुए हैं, उसमें एक कंट्री मेड और 4 आधुनिक पिस्टल हैं। सभी पिस्टल का अलग से एक-एक मैगजीन भी बरामद हुआ है। अवैध हथियार कारोबारियों द्वारा अपने माध्यम से पिस्टल का लाइसेंस बनकर खरीदार को दिया जाता था। इसमें जम्मू कश्मीर एवं उधमपुर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का मुहर लगा होता था। बताया जा रहा है कि हथियार कारोबारियों द्वारा एक पिस्टल को बेचने के एवज में 2 दो लाख खरीदार से लिया जाता था। गिरफ्तार युवकों में रितेश कुमार राय, अनिल कुमार चौधरी एवं ऋषिकेश यादव है। पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी के अलावा जो लोग बाहर से हथियार सप्लाई करते हैं, उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जिनके द्वारा हथियार का लाइसेंस बनाया जाता है, उनकी पहचान करने में पुलिस जुटी है।
पुरस्कृत होगी टीम
एसपी ने कहा कि जांच चल रही है कि आखिरकार कहां से और किस तरह से हथियार सप्लायरों का यह चैनल काम करता है, क्योंकि हर एक पिस्टल पर उसका अपना अलग नंबर लिखा हुआ है। हथियार कहां से बना और कैसे-कैसे कागजात तैयार किए जाते हैं, उसकी जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि एएसपी श्री राज एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा एक बड़े गैंग का खुलासा किया गया है, जिसके लिए स्थानीय स्तर पर एवं मुख्यालय की तरफ से भी इनको पुरस्कृत किया जाएगा।