बक्सर के अंबेडकर चौक के समीप स्थापित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। समझाने बुझाने पर आक्रोशित लोग शांत यह घटना सोमवार शाम की है। लोगों की नजर जैसे ही उस प्रतिमा की टूटी हुई अंगुली पर पड़ी। यह खबर कानों-कान यह खबर पूरे शहर में फैल गई। जिसके कारण उस स्थल पर सैकड़ो की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने संविधान निर्माता की प्रतिमा तोड़ने वालों को चिन्हित कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग पर स्टेशन रोड को जाम कर दिया। काफी समझाने बुझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए।
इसके बाद मौके पर मौजूद बहुजन समाज पार्टी के नेता व अन्य लोगों ने प्रशासन को असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के एक मांग पत्र सौंपा। इसके अतिरिक्त जदयू के जिला प्रवक्ता प्रेम कुशवाहा ने भी असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही साथ यह भी कहा है कि जो लोग प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने का विरोध कर रहे हैं उन पर कोई कार्रवाई प्रशासन के द्वारा ना की जाए।