बिहार में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन हाई होता जा रहा है। अपराधि बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसका एक उदहारण बक्सर से भी सामने आया है। बक्सर मॉडल थाना क्षेत्र का मुसाफिरगंज इलाका पिछले छह दिनों से लगातार गोलीबारी मामलों का गवाह बनता जा रहा है। पिछले दिनों में गोलीबारी के चार मामले सामने आए थे, जिनमें एक में प्राथमिकी दर्ज कराई गई वहीं दूसरे में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई । इसी बीच बुधवार को एक और मामला सामने आया जिसमें किसी अज्ञात युवक के द्वारा वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के घर के पास कई राउंड फायरिंग की गई। जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोलीबारी करने वाला गोलीबारी करने के बाद चुपचाप वहां से निकल गया।
फायरिंग कर फरार हुआ अज्ञात युवक
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 10:15 बजे मुसफिरगंज मोहल्ले के निवासी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शशि गुप्ता के घर के समीप एक अज्ञात युवक के द्वारा ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले युवक वहां से भाग निकाला। हालांकि इसका उद्देश्य क्या था यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके से एक जिन्दा कारतूस और इस्तेमाल किए गए तीन कारतूस बरामद किए गए हैं । घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।
छह दिनों के अंदर तीसरी घटना
बीते 30 अगस्त को मुसफिरगंज वाली माता काली की वार्षिक पूजा के दौरान एक अज्ञात युवक के द्वारा अप्सरा रेस्टोरेंट के पीछे वाली गली में फायरिंग की गई थी। यह घटना रात को तकरीबन 10:45 पर अंजाम दी गई थी, जिसके बाद फायरिंग करने वाला युवक आराम से अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। उसके बाद दूसरी घटना वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शशि गुप्ता के साथ हुई उर्स मेले में शामिल होकर जब वह अपने घर लौट रहे थे इसी बीच तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उन्हें गोली मारने की कोशिश की। हालांकि, गोली फंस गई और वह बाल-बाल बच गए। पुलिस अभी इन दो मामलों को लेकर जांच कर ही रही थी तब तक तीसरी घटना सामने आई हैं। तीनों घटनाओं के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है।