[Team Insider]: जिले की एक छात्रा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। छात्रा सदर प्रखंड के भटवालिया गांव के साधारण परिवार की है। छात्रा ने मां को लेकर बहुत ही मार्मिक गीत गाया है। छात्रा का नाम शिवानी कुमारी है। पिता गोपाल कुमार हैं। शिवानी द्वारा स्कूल में गाया हुआ गाना-कर्जा न कबो माई बाबू के भराई हो, खटत-खटत जाई जिंदगी औराई हो… यह गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गीत शिवानी द्वारा मध्य विद्यालय भटवालिया में चेतना सत्र के दौरान गाया जा रहा है।
शिक्षक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
शिवानी के पिता ने बताया कि शिवानी शुरू से संगीत में रुचि रखती है। चेतना सत्र के दौरान कोई बच्चा भाषण, कोई कविता आदि की प्रस्तुति देते हैं। वहीं सातवीं की छात्रा शिवानी उस वक्त भोजपुरी संगीत गाना पसंद की, जिसका वीडियो बनाकर शिक्षक ने फेसबुक पर डाल दिया। इसके बाद शिवानी का गाना कर्जा ना कबो माई बाबू के भराई हो… तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि छात्रा का गाना वायरल होते वह संगीत के व्यवसाय से भी जुड़ गई। पढ़ाई के साथ अब लोग उसे फंक्शन में गाने के लिए बुलाने लगे हैं। स्टूडियो द्वारा भी उससे गाने के लिए ऑफर मिलने लगा है। शिक्षक ने बताया कि उसका एक और गाना है, जो इस गाने से एक साल पहले गाई थी। तब 5वीं में थी। वह और भी सुंदर भोजपुरी गीत है।
बड़ी गायिका बनना चाहती है शिवानी
शिवानी का गीत वायरल होने के बाद संगीत इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने उसे मौका दिया है। अब शिवानी का गाना स्टूडियो में रिकॉर्ड हो रहा है। शिवानी का सपना है कि वह गायकी की दुनिया में काफी ऊंचा मुकाम पाए और उसे उम्मीद भी है कि उसका यह सपना जरूर पूरा होगा। उसके पिता ने कहा कि उनकी बेटी के अंदर बचपन से ही गायकी का हुनर था, जिसे घर वालों ने प्रोत्साहित किया। उसका नतीजा है कि उसने गायकी की दुनिया में आगे बढ़ रही है। कई जगहों पर कार्यक्रम करके अब वह कमाई भी करने लगी है। पिता को यकीन है कि बेटी एक दिन बड़ी सिंगर बनेगी और माता-पिता, गांव के साथ जिले का भी नाम रोशन करेगी।