जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत नुआंव गांव के रविवार की रात भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सामने से आ रही बस से स्कॉर्पियो की हुई टक्कर
जो लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं, वे बारात जा रहे थे। बारात धरहरा गांव से निकलकर स्कॉर्पियो से आरा की ओर जा रही थी, तभी नुआंव के पास सामने से आ रही बस में सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का अस्पताल पहुंचवाया। डुमराव एसडीपीओ ने बताया कि घायल खतरे से बाहर हैं। आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Patna: पुलिस और सेना की वर्दी पहनकर करता था लूटपाट
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided