भोजपुर जिले में होने वाले तरारी विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिले में हर राजनैतिक पार्टी अपनी अपनी जुगत लगाने में जुट गई है। इसी कड़ी में आज तरारी विधानसभा उप चुनाव को लेकर एनडीए के उम्मीदवार विशाल प्रशांत के पक्ष में चुनावी सभा करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के कई नामचीन दिग्गज नेता तरारी खेल मैदान पहुंचे थे। इस दौरान नीतीश कुमार ने अपने कार्यों को जनता के बीच गिनाया और बिहार के विकास कार्यों की गिनती गिनाई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चुनावी सभा में एनडीए के उम्मीदवार विशाल प्रशांत को वोट देने की अपील भी की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने राजनैतिक अनुभव को भी जनता के बीच साझा किया और कहा कि जो मैं दल बदल कर इधर उधर गया था और पता चला कि वो लोग काफी गड़बड़ कर रहे हैं तो मैं अपने लोगों के बीच चला आया।
पीएम मोदी के दरभंगा आगमन की तैयारियां तेज… कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे मंत्री और सांसद
नीतीश कुमार ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि अब इधर उधर जाने का सवाल ही नहीं उठता। इसी बीच नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि हम लोगों ने हिन्दू-मुस्लिम सबके लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। विपक्ष के फेरे में ना रहें। नीतीश कुमार की सभा में हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे थे।