चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ 13 राज्यों की 26 सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए भी शेड्यूल चुनाव आयोग ने घोषित कर दिया है। इसमें बिहार की अगियांव सीट पर उपचुनाव होना है। जो मनोज मंजिल के डिस्क्वालिफिकेशन के कारण खाली हुई है। इस सीट पर उपचुनाव सातवें फेज में होगा। जबकि अन्य राज्यों के फेज की घोषणा भी हो गई है।
इन सीटों पर होना है उपचुनाव
- बिहार : अगियांव, सातवां फेज
- गुजरात : विजापुर, खम्भट, वघोडिया, मनावदार, पोरबन्दर, तीसरे फेज में
- हरियाणा : करनाल, छठे फेज में
- झारखंड : गांडेय, पांचवे फेज में
- महाराष्ट्र : अकोला पश्चिम, दूसरे फेज में
- त्रिपुरा : रामनगर, पहले फेज में
- उत्तर प्रदेश : ददरौल, लखनऊ पूर्वी, गईंसारी, दुदीही
- पश्चिम बंगाल : भगवानगोला, तीसरे फेज में और बड़ानगर सातवें फेज में
- तेलंगाना : सिकंदराबाद कैंट चौथे फेज में
- हिमाचल प्रदेश : धर्मशाला, लाहौल स्पीति, सुजानपुर, बारसार, गगरेट, कुटलेहर सातवें फेज में
- राजस्थान : बागीडोरा दूसरे फेज में
- कर्नाटक : शोरापुर तीसरे फेज में
- तमिलनाडु : विलावानकोड पहले फेज में
[slide-anything id="119439"]