‘देश में CAA कानून भले ही लागू हो गया है, पर यह कानून बिहार में लागू नही होगा। क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है और यहाँ सब कोई सुरक्षित है।’ उक्त बातें किसी और ने नहीं, बल्कि बिहार में एनडीए सरकार के हीं एक प्रमुख घटक दल जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कही है।
जदयू कोटे से लगातार दूसरी बार एमएलसी बनने के बाद आज जदयू एमएलसी खालिद अनवर पहली बार मोतिहारी दौरे पर आए। यहाँ मोतिहारी स्थित बरियारपुर मदरसा पहुचे, जहा नेता जी का भव्य स्वागत किया गया । वही मिडिया से मुखातिब होते हुए खालिद अनवर ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा को लेकर कहा कि चुनाव में नीतीश कुमार ही पहलवान है और वे जिसके सर पर हाथ रख देंगे, वही प्रत्याशी हो जायेगा। नीतीश हैं तो बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत हो जाएगी ।
एनडीए में शिवहर सीट को लेकर कहा कि पहले से वह बीजेपी का सीट रहा है तो इस बार भी बीजेपी के ही प्रत्याशी वहा से चुनाव लड़ेंगे।
हालाँकि जब एमएलसी खालिद अनवर से CAA को लेकर चर्चा की गयी तो उन्होंने कहा कि CAA देश में भले लागू हो जाये, बिहार में कभी लागू नही होगा। क्योंकि बिहार में नीतीश की सरकार है और नीतीश की सरकार में यहाँ सभी एक बराबर हैं और सुरक्षित हैं।