लोकसभा चुनाव के कारण बिहार में होने वाली कैबिनेट की बैठक का सिलसिला रुका हुआ था। लेकिन अब चुनाव के नतीजों के बाद रुटीन कार्य शुरू हो रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। यह बैठक 14 जून को मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में शाम साढ़े चार बजे से होगी। इस बैठक में कई मुद्दों पर फैसला होना है। लगभग तीन महीने बाद हो रही इस बैठक में सभी मंत्री शामिल होंगे।
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आखिरी कैबिनेट की मीटिंग 15 मार्च को आयोजित की गई थी। तब उस मीटिंग में अलग अलग विभागों के 108 एजेंडों पर मुहर लगी थी। इस बार भी एजेंडों की संख्या अधिक हो सकती है।