नकली सोना बेचकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का किशनगंज पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार रात को ये तीनों संदिग्ध किशनगंज के पश्चिमपाली इलाके की एक कपड़ा दुकान पर पहुंचे। दुकानदार को पैसों की जरूरत का हवाला देकर उन्होंने सोना बेचने की बात कही। दुकानदार को शक हुआ तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया और उनके पास से बरामद आभूषणों की जांच की। जांच में पाया गया कि ये सोने के आभूषण असली नहीं हैं बल्कि नकली हैं।
गिरोह के सदस्य:
- रंधावा राय – मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश (पति)
- गंगा देवी – मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश (पत्नी)
- संजय राय – आगरा, उत्तर प्रदेश
दुकानदार के अनुसार, ये लोग करीब 10 दिन पहले भी उसकी दुकान पर आए थे। उस समय उन्होंने दावा किया था कि खुदाई के दौरान उन्हें सोना मिला है। असली सोने के आभूषण दिखाकर उन्होंने दुकानदार से 10 लाख रुपये में सौदा तय किया था। बाद में, पांच लोग मिलकर दुकान पर आए और नकली सोने के आभूषण लेकर सौदे को पूरा करने की कोशिश की। दुकानदार को फौरन धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ और उसने पुलिस को बुला लिया। हालांकि, दो आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह ने शहर में कई लोगों को अपना शिकार बनाया होगा। फिलहाल, तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।