पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान (Patna Traffic SP Aprajit Lohan) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि पटना में कल यानी 19 नवंबर को बाइकर्स गैंग के खिलाफ अभियान चताया गया था। 46 बाइक के ऊपर 80 हजार फाइन किया गया है। पांच लोगों के ऊपर एफआईआर और पांच बाइक जब्त किया गया है। ट्रैफिक का बाइकर्स द्वारा बार-बार नियम तोड़ा जाता था।
डेंजरस ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग और ओवर स्पीडिंग करने वाले बाइकर्स पर एफआईआर किया गया है। सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए स्टंट करते थे। 20 साल से 25 साल की उम्र के पांचों बाइकर्स हैं, जिन पर आईआर हुआ है। अटल पथ और मरीन ड्राइव पर स्टंट करते थे। पांच के लाइसेंस सस्पेंड और रद्द को लेकर विभाग को भेज दिया गया है।
दूसरे चरण में 67.59 प्रतिशत पड़े वोट, सबसे अधिक महेशपुर तो वहीं सबसे कम बोकारो में हुई वोटिंग
इसके अलावा पटना स्टेशन रोड जीपीओ गोलंबर पर विशेष जाम की व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक विभाग का विशेष प्रस्ताव दिया गया, जिसमें चिरैयाटार पुल से स्टेशन रोड आने वाले डीलर नंबर 13 से 14 के बीच यू टर्न बनाने का प्रस्ताव दिया गया। स्टेशन गोलंबर पर जाम गाड़ियों का ना लगे इसके लिए जरूरत की ही गाड़ियां स्टेशन तक जाएं। जीपीओ गोलम्बर पर पार्किंग की व्यवस्था में ही गाड़ी पार्क हो और वेंडिंग जोन बनाया जाए वहां पर।
साईलेंट पीरियड में प्रेस कांफ्रेंस करने पर चुनाव आयोग ने जेएमएम और बीजेपी से मांगा जवाब
उन्होंने आगे बताया कि जेपी सेतु और गांधी सेतु पर जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस की विशेष व्यवस्था की जा रही है। जेपी सेतु वेरीकटिंग कुछ जगह टूट गई है जिसे बनाया जा रहा है। ओवरटेकिंग से बचाने के लिए डिवाइडर जो टूट गए हैं उन्हें रिपेयर किया जा रहा है। सोनपुर मेले के आयोजन से जीप सेतु और गांधी सेतु पर गाड़ियों की भीड़ बढ़ी है।