बिहार मे जारी शराबबंदी क़ानून को ताक पर रखते हुए शराबमाफियाओं ने एक बार फिर ट्रक के अन्दर हज़ारों लीटर शराब की तस्करी की असफल कोशिश की है। बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई के विशेष अभियान दल को दूसरे राज्य के शराब माफियाओं द्वारा बिहार राज्य में ट्रक के अंदर बने लोहे के गुप्त तहखाने में अवैध शराब लाने की सूचना मिली। मामले की जानकारी मिलते ही बिहार पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गयी और उस ट्रक के अंदर बने तहखाने से भारी मात्रा मे अवैध शराब की खेप को बरामद किया।
इस बरामद अवैध शराब की खेप के बाबत बिहार पुलिस की मद्द निषेध इकाई ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब की यह खेप पटना जिला के शाहपुर थाना अन्तर्गत उतरने वाली थी। जिसे शाहपुर थाना क्षेत्र से जब्त करते हुए करते हुए 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार भी किया गया है । शराब माफियाओं ने शराब की खेप को पटना लाने के लिए ट्रक के डल्ले के अंदर लोहे का एक गुप्त तहखाना बना रखा था, जिसके अंदर छिपा कर रखी गई हजारो लीटर अवैध शराब की खेप को बरामद किया गया है। फिलहाल ट्रक के अंदर बने लोहे का तहखाने में छुपा कर रखे गए शराब की पेटियों की गिनती की जा रही है और इस शराब की अवैध खेप को दूसरे राज्य से बिहार की राजधानी पटना भेजने वाले शराब माफ़िया और पटना के शराब की सप्लाई लेने वाले शराब माफिया की खोज शुरू कर दी गई है।