खबर पटना के शेखपुरा की है जब शुक्रवार की सुबह एक कार गड्ढे में पलट गई। हादसे के तुरंत बाद उसमें आग लग गई। जिससे कार पर सवार 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही कार बुरी तरह जलकर राख हो गई है।
तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे
बताया जा रहा है कि यह घटना शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर अरियरी थाना क्षेत्र के सहनौरा रेलवे गुमटी के पास हुआ। घायल के परिजनों ने बताया गुरुवार की रात्रि शेखपुरा जिले के सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत भदौंस गांव निवासी शिवाकांत पांडेय की छोटी पुत्री की शादी को लेकर गांव से लोग तिलक देने गए थे। सभी नवादा जिला अंतर्गत शाहपुर ओपी के रेवरा गांव में तिलक फलदान रस्म करने गए थे। जहां तिलक और फलदान रस्म खत्म होने के बाद एक जाइलो कार पर सवार होकर शिवाकांत पांडेय के दामाद सहित 5 रिश्तेदार भदौंस वापस लौट रहे थे। लौटने के क्रम में सहनौरा रेलवे गुमटी के पास टर्निंग पर चालक संतुलन खो बैठा और कार सड़क किनारे जा पलटी।
घायलों का इलाज जारी
इस दुर्घटना के बाद कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। बाद में सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा ले जाया गया। घायलों की पहचान गोलू कुमार 10 वर्ष पिता रंजन पांडेय , सूरज कुमार पांडेय 26 वर्ष ,पिता अधीन पांडेय, भोथन पांडेय 30 वर्ष , राजीव पांडेय ,32 वर्ष और विष्णु पांडेय के रूप में हुई।