आरा : रिसॉर्ट रुद्र गार्डन में करियर प्वाइंट की ओर से रविवार को एक करियर कॉउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जेईई मेन, आईआईटी एडवांस, नीट सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर संस्थान द्वारा आयोजित सीपी स्टार स्कॉलरशिप परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
बेहतर भविष्य के लिए काउंसलिंग जरूरी
करियर प्वाइंट के एकेडमिक हेड अमित कुमार ने कहा कि संस्थान करियर काउंसलिंग को बढ़ावा देता है ताकि छात्र अपनी क्षमता के अनुसार करियर का चुनाव कर सकें। छात्र अपनी रुचि और कौशल के अनुसार विभिन्न करियर विकल्पों को समझ कर ही निर्णय लेंगे तो आगे बेहतर कर पाएंगे। विभिन्न सत्रों में आयोजित इस काउंसलिंग में केमिस्ट्री गुरु दिलीप कुमार और बायोलॉजी के मेंटर संगम कुमार ने छात्रों का करियर काउंसिल किया। इस दौरान छात्र काफी उत्सुकता से सवाल पूछते रहे और मेंटर उन्हें विभिन्न फील्ड के बारे में बताते रहे।
बिहार सरकार ने लुधियाना में इन्वेस्टर समिट का किया आयोजन, कपड़ा और खाद पर दिया गया जोर
आरा के टॉप स्कूल के स्टूडेंट रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के मेंटर ने छात्र-छात्राओं को करियर संबंधी सलाह दिए। उन्होंने बताया कि किस तरह छात्र अपनी रुचि के अनुसार अपनी पढ़ाई करें। इस मौके पर आईआईटी एडवांस, जेईई, नीट, मास कम्युनिकेशन सहित विभिन्न कोर्स के बारे में उन्हें बताया गया। आरा के टॉप स्कूल के हजारों छात्रों ने इसमें भाग लिया। संस्थान के प्रति छात्र छात्राओं का काफी रुझान देखा गया।