नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में सीबीआई (CBI) ने अपनी जांच तेज कर दी है। इसके लिए सीबीआई के अधिकारी आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पहुंचे। दोनों की जॉइंट मीटिंग हुई है। इसके साथ ही सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जांच आगे बढ़ाने को लेकर रणनीति पर भी चर्चा की गई है।
ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान की मौजूदगी में सीबीआई की टीम ने अनुसंधान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सीबीआई जांच में प्राप्त हुए साक्ष्य और उसके क्रमवार तरीके के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सीबीआई की टीम का अनुसंधान के क्रम में ईओयू दफ्तर आना-जाना लगा रहेगा। सीबीआई टीम ने अपनी अनुसंधान के क्रम में 1 घंटे तक ईओयू दफ्तर में रख कर जानकारी प्राप्त की है।
NEET Paper Leak: CBI को मिला हैंडओवर, पटना SSP तलब
ईओयू के एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की टीम सभी दस्तावेज और सबूत ले रही है, जिससे जांच को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने बताया कि इसमें जले प्रश्न पत्र के टुकड़े, मोबाइल फोन, लोगों के बयान, लैपटॉप सहित कई चीजें हैं। सीबीआई (CBI) के अधिकारी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर पूछताछ के लिए दिल्ली भी ले जा सकती है।
NEET पेपर लीक : संजीव मुखिया के जमानत समेत सारी सुनवाई अब CBI की विशेष अदालत में होगी
बता दें कि 5 मई को देशभर में नीट यूजी की परीक्षा हुई। इस दौरान पेपर लीक का मामला सामने आया है। इसमें बिहार, झारखंड, यूपी सहित कई राज्यों का कनेक्शन सामने आया है। 5 मई से ही बिहार पुलिस ने राज्य के अलग अलग जिलें से माफिया और सॉल्वर को गिरफ्तार किया हालांकि कई आरोपियों को साक्ष्य के आधार पर छोड़ दिया गया है।
‘NEET पेपर लीक में RJD के लोग संलिप्त, पुल गिरने की जांच करा रही है सरकार’
कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को झारखंड से 6 को हिरासत में लिया गया जिसमें 5 को जेल भेजा गया। यानि अब तक कुल 18 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। इन आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य जगह छापेमारी की जा रही है। सीबीआई की टीम और बिहार पुलिस लगातार जांच कर रही है।