झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 1200 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें झारखंड के 3 जिले शामिल हैं। केंद्रीय एजेंसी ने जिन लोगों के यहां रेड मारी है, वे सभी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जा रहे हैं। सीबीआई ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगहों से 30 लाख रुपए जब्त की है। टीम झारखंड के साहिबगंज, पाकुड़, राजमहल, कोलकाता और पटना में छापेमारी की।
साहिबगंज में सीबीआई ने 7 ठिकानों पर छापेमारी की। साहिबगंज के मिर्ज़ाचौकी, बारहरवा और उधवा के लगभग 10 से 12 ठिकानो पर सीबीआई की टीम ने आज एक साथ छापे मारी की। साहिबगंज मुफ्फासिल थाना में विजय हांसदा द्वारा दर्ज कोर्ट कम्प्लेन और ST -SC थाने में दर्ज केस को सीबीआई ने टेक ओवर कर लिया। सीबीआई ने अपने केस में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव सहित कई लोगो को आरोपी बनाया। सूत्रों के अनुसार सीबीआई के आज का रेड इसी का हिस्सा मना जा रहा हैं।