बिहार के नवादा जिले में शनिवार शाम को बड़ी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई. यूजीसी नेट परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई और स्थानीय पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना-कसियाडीह गांव की है.
ग्रामीणों ने समझा फर्जी टीम
सीबीआई की टीम जांच के सिलसिले में कसियाडीह गांव पहुंची थी. सिविल ड्रेस में होने के कारण ग्रामीणों ने उन्हें फर्जी समझ लिया. ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने सीबीआई टीम को घेर लिया. सीबीआई के अधिकारियों ने अपना पहचान पत्र दिखाया और स्थिति को संभालने का प्रयास किया. साथ में मौजूद महिला सिपाही ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन बेकार गया.
हिंसक हुए ग्रामीण
ग्रामीणों ने सीबीआई टीम पर पथराव शुरू कर दिया और उनकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. इस हमले में सीबीआई टीम के वाहन चालक समेत एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रजौली थाने से पुलिस बल बुलाया गया. तब जाकर जाकर कहीं जाकर मामला शांत हुआ.
चार गिरफ्तार, दर्ज हुई प्राथमिकी
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं लगभग 150-200 लोगों को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
जांच में बाधा?
बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार एक युवक की सूचना पर कसियाडीह की एक युवती की तलाश में गई थी. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद किया था. लेकिन ग्रामीणों के हमले से जांच में बाधा उत्पन्न हो सकती है.