सीबीएसई 10वीं (CBSE 10th) की साइंस विषय (Science Subject) की आज परीक्षा है। इसमें 50 प्रतिशत सवाल योग्यता स्तर के होंगे। इनके लिए छात्रों को एनालिटिकल एवं क्रिटिकल थिंकिंग स्किल को लागू करना होगा। सुबह 10:30 बजे से परीक्षा शुरू होगी। सभी परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे तक केंद्र में एंट्री मिलेगी। परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राओं को रेगुलर यूनिफॉर्म में ही जाना है, तभी एंट्री मिलेगी। सवालों को पढ़ने के लिए 15 मिनट दिया जाएगा।
7 मार्च को अगली परीक्षा
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य से 3.2 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों की अगली परीक्षा 7 मार्च को सोशल साइंस, 11 मार्च को गणित, 13 मार्च को कंप्यूटर विषय की परीक्षा होगी। कक्षा 10वीं की मुख्य परीक्षा 21 फरवरी और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की मुख्य विषय की परीक्षा 19 फरवरी से शुरू हुई थी।
12वीं की अगली परीक्षा सोमवार को
12वीं के विद्यार्थियों की अगली परीक्षा 4 मार्च को होगी। सोमवार को फिजिक्स, 9 मार्च को गणित, 18 मार्च को इकोनॉमिक्स, 19 मार्च को बायोलॉजी, 22 मार्च को पॉलिटिकल साइंस, 23 मार्च को अकाउंटेंसी, 27 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 28 मार्च को हिस्ट्री, 1 अप्रैल को सोशियोलॉजी और 2 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस की परीक्षा होनी है।