CBSE ने 12वीं परीक्षा को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। दरअसल यह निर्णय मैथ्स के क्वेश्चन पेपर में बदलाव को लेकर है। लेकिन CBSE द्वारा यह बदलाव छात्रों के हित में ही है। अब छात्रों के पास क्वेश्चन का अंसार देने के ऑप्शन मिलेगे।
MCQ सवालों की भी संख्या बढ़ी
दरअसल सीबीएसई ने 12वीं के मैथ्स के परीक्षा के क्वेश्चन पेपर के पैटर्न में बदलाव किया है। अब छात्रों को मैथ्स के पेपर में शोर्ट क्वेश्चन, लॉन्ग क्वेश्चन के साथ-साथ केस स स्टडी के 9 क्वेश्चन देखने को मिलेंगे। मतलब अब किसी छात्रों को किसी क्वेश्चन का जवाब नहीं आत है तो वह ऑप्शनल क्वेश्चन का उत्तर दे सकते है। शोर्ट क्वेश्चन में पांच और लॉन्ग क्वेश्चन-आंसर के लिए दो सवालो का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही केस स्टडी वाले 3 प्रश्नों में से दो में विकल्प मिलेगा। वही एमसीक्यू वाले प्रश्न की संख्या 10 से बढ़ाकर 18 कर दी गई है।