सारण सहित बिहार के 32 जिलों के 155 थानों के CCTV कैमरे खराब हैं। सीसीटीवी के उपकरण वहां कबाड़ में फेंके मिले हैं। एक जांच में यह बात सामने आई कि सीसीटीवी कैमरे को लेकर राज्य के 32 जिलों के 155 थाने गंभीर नहीं हैं। इन थानों में सीसीटीवी कैमरों का सही से संचालन नहीं हो रहा है. छेड़छाड़ किए जाने से ये बंद भी पाए गए हैं। इसे पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है। पुलिस उप महानिरीक्षक, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो ने संबंधित जिले के एसएसपी एवं एसपी को इसके लिए दोषी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई करने को कहा है।
पुलिस जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में पुलिस उप महानिरीक्षक ने लिखा है कि उपकरणों के साथ छेड़छाड़ के साथ उसके रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के संचालन में लगे यूपीएस एवं बैटरी से अतिरिक्त बिजली के तार जोड़कर क्षमता से अधिक भार दे दिया जा रहा है। इससे उनमें शॉर्ट सर्किट हो रहा है. कई थानों के सीसीटीवी कैमरे के संचालन में लगे उपकरणों को कबाड़ के बीच में रख दिया गया है, जिससे इनका मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है।
कई मामलों का आरोपी, हत्यारा, खूंखार माफिया सुनील पांडे भाजपा में शामिल…. राजद ने लगाया पोस्टर
पुलिस उप महानिरीक्षक ने सभी सीसीटीवी कैमरे के संचालन में लगे उपकरणों के रखरखाव के स्तर को सही करने को कहा है। वहीं, कैमरे से छेड़छाड़ करने की जांच का निर्देश दिया है। ऐसा करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई को कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाधिक सीसीटीवी कैमरा मोतिहारी पूर्वी चंपारण के थानों में है। यहां 17 थानों के सीसीटीवी कैमरे में गड़बड़ी पाई गई. वहीं पटना और मुजफ्फरपुर जिले में दहाई अंक में यह संख्या है।
इन जिलों के थानों के सीसीटीवी कैमरे खराब
पटना- 11, सारण-पांच, सिवान-तीन, अररिया-छह, अरवल- दो, औरंगाबाद-एक, बगहा-तीन, बेगूसराय-दो, भागलपुर- सात, भोजपुर- दो, बक्सर- छह, दरभंगा- नौ, गया- आठ, गोपालगंज- तीन, जमुई-तीन, जहानाबाद- एक, खगड़िया- तीन, किशनगंज- दो, लखीसराय में एक कैमरे में गड़बड़ी पाई गई है। इसके अलावा, मधेपुरा-दो, मधुबनी-10, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी)- 17, मुंगेर- तीन, मुजफ्फरपुर- 10, पूर्णिया- सात, रोहतास- आठ, सहरसा- दो, समस्तीपुर-नौ, सीतामढ़ी-पांच, सुपौल-एक और वैशाली में दो कैमरों में गड़बड़ी देखी गई है।